businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

20 लाख पेंशनभोगियों को मिलेगा लाभ, जारी रहेगी 1000 रूपये न्यूनतम पेंशन

Source : business.khaskhabar.com | Apr 29, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Continued 1,000 Minimum pensionनई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को कर्मचारी पेंशन योजना के तहत पेंशनभोगियों को 1,000 रूपये न्यूनतम पेंशन 2014-15 के बाद भी जारी रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। अब तक यह योजना सिर्फ मार्च 2015 तक के लिए ही प्रभावी थी। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, पेंशन को स्थायी तौर पर जारी रखने का फैसला प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में यहां मंत्रिमंडल की हुई एक बैठक में लिया गया। मंत्रिमंडल ने साथ ही न्यूनतम पेंशन को लागू करने के लिए सालाना बजटीय सहायता जारी रखने की भी मंजूरी दे दी, जो सालाना 850 करोड रूपये होगी और यह राशि साल-दर-साल घटती जाएगी। इस फैसले का लाभ करीब 20 लाख पेंशनभोगियों को मिलेगा।