हरियाणा में होेगा रेल कोच फैक्ट्री का निर्माण : प्रभु
Source : business.khaskhabar.com | Mar 08, 2016 | 

गु़डगांव। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने सोमवार को कहा कि हरियाणा में रेल कोच फैक्ट्री की स्थापना की जाएगी। "हरियाणा हैपनिंग ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट" को संबोधित करते हुए प्रभु ने कहा कि इस बाररेल बजट में हरियाणा में ब़डे पैमाने पर निवेश का प्रावधान किया गया है ताकि प्रदेश में रेलवे नेटवर्क का विस्तार हो सके।
उन्होंने कहा, ""हम लोग रेलवे की आधारभूत संरचना को अगले चरण में ले जाना चाहते हैं ताकि हरियाणा आधारभूत संरचना केंद्र के रूप में विकसित हो और यह राज्य देश की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान कर सके।"" उन्होंने कहा कि यह रेल कोच फैक्ट्री करीब 120 एक़ड भूमि में बनेगी। (IANS)