businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कंपनियों पर 4.85 लाख करो़ड रूपये का कर बकाया

Source : business.khaskhabar.com | Apr 29, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Companies on the tax arrears of Rs 4.85 lakhनई दिल्ली। देश की कंपनियों पर 2014-15 के आखिर तक 4.85 लाख करो़ड रूपये का कर बकाया है। यह जानकारी मंगलवार को संसद में दी गई। वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने राज्यसभा में दिए गए एक लिखित जवाब में कहा, ""प्रत्यक्ष कर कानून के अंतर्गत कंपनियों पर 28 फरवरी की स्थिति के मुताबिक 3.20 लाख करो़ड रूपये का कर बकाया है।"" उन्होंने कहा कि 31 मार्च तक अप्रत्यक्ष कर मद में 1.65 लाख करो़ड रूपये का कर बकाया है।

मंत्री ने कहा कि मार्च अंत तक 77 कंपनियों पर 500 करो़ड रूपये या अधिक का कर बकाया है। सिन्हा ने कहा कि आय कर विभाग ने कर वसूली के लिए एक योजन बनाई है, जिसके तहत अधिकारियों को कर वसूली के लक्ष्य दिए गए हैं, मूल्यांकन करने वाले अधिकारियों के कार्यो की उच्चााधिकारियों द्वारा निगरानी की जाती है। उन्होंने कहा कि कर वसूली के लिए कानून में चल संपत्तियों की जब्ती और अचल संपत्तियों की जब्ती और बिक्री का प्रावधान है।

(आईएएनएस)