businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वस्तु निर्यात मार्च में 21 फीसदी घटा

Source : business.khaskhabar.com | Apr 18, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Commodity exports declined 21 percent in Marchनई दिल्ली। देश का वस्तु निर्यात मार्च में 23.95 अरब डॉलर रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि के आंक़डे से 21 फीसदी कम है। वाणिज्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंक़डे के मुताबिक, वस्तु निर्यात मार्च में लगातार चौथे महीने कम रहा।

मार्च में व्यापार घाटा 11.87 अरब डॉलर रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 10.95 अरब डॉलर था। पूरे कारोबारी साल के लिए व्यापार घाटा 137.01 अरब डॉलर रहा, जो एक साल पहले 135.7 अरब डॉलर था।

मार्च महीने में आयात 35.74 अरब डॉलर रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 41.29 अरब डॉलर था। पूरे कारोबारी साल के लिए आयात साल-दर-साल आधार पर 0.6 फीसदी कम 447.5 अरब डॉलर रहा, जबकि निर्यात साल-दर-साल आधार पर 1.2 फीसदी कम 310.5 अरब डॉलर रहा।

(IANS)