कोलगेट पामोलिव का लाभ बढा
Source : business.khaskhabar.com | May 20, 2015 | 

मुंबई। तेज खपत उपभोक्ता वस्तु क्षेत्र की कंपनी कोलगेट पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि 2014-15 की चौथी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 23.6 फीसदी बढ़कर 163.63 करो़ड रूपये रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि में 132.3 करो़ड रूपये था। कंपनी की कुल आय इस दौरान 11 फीसदी बढकर 1,028.5 करो़ड रूपये रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 927.3 करो़ड रूपये थी।
कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को दी गई नियमित सूचना में कहा, ""मात्रा के लिहाज से कंपनी के टुथपेस्ट की बिक्री आलोच्य तिमाही और कारोबारी साल 2014-15 दोनों ही अवधि में पांच फीसदी बढी। आलोच्य तिमाही में टूथपेस्ट बाजार में कंपनी की 57.8 फीसदी हिस्सेदारी रही।" कंपनी ने कहा कि आलोच्य तिमाही में टूथब्रश बाजार में भी कंपनी की 42.1 फीसदी हिस्सेदारी रही।
कारोबारी साल 2014-15 में कंपनी का शुद्ध लाभ 3.5 फीसदी बढ़कर 559 करो़ड रूपये रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 540 करो़ड रूपये था। 2014-15 में कंपनी की कुल आय साल-दर-साल आधार पर 11.3 फीसदी अधिक 3,982 करो़ड रूपये रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 3,579 करो़ड रूपये थी।
(आईएएनएस)