businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कोल इंडिया करेगी 5 साल में 57000 करो़ड रूपये निवेश

Source : business.khaskhabar.com | Dec 04, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Coal India to invest Rs.57,000 crore in 5 years to boost outputनई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) अगले पांच साल में उत्पादन बढ़ाकर 90.81 करो़ड टन करने के लिए 57 हजार करो़ड रूपये निवेश करेगी। यह जानकारी गुरूवार को संसद में दी गई। कंपनी का लक्ष्य 2020 तक एक अरब टन उत्पादन स्तर हासिल करना है।

कोयला और बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में दिए गए एक लिखित जवाब में कहा, ""कोल इंडिया ने अपना उत्पादन 2014-15 के 49.48 करो़ड टन से बढ़ाकर अगले पांच साल में 90.81 करो़ड टन करने के लिए करीब 57 हजार करो़ड रूपये निवेश करने की योजना बनाई है।""

उन्होंने बताया कि योजना के मुताबिक कंपनी 2015-16 में 5,990.5 करो़ड रूपये, 2016-17 में 8,282 करो़ड रूपये, 2017-18 में 14,539 करो़ड रूपये, 2018-19 में 14,635 करो़ड रूपये और 2019-20 में 13,529 करो़ड रूपये निवेश करना चाहती है। उन्होंने लोकसभा में कहा कि कंपनी 15 नई वाशरी स्थापित करना चाहती है। कोल इंडिया पर एक अन्य जवाब में मंत्री ने कहा कि कंपनी तीन प्रमुख रेल अवसंरचना परियोजनाओं में 8,615.69 करो़ड रूपये निवेश करना चाहती है।