businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कोल इंडिया का उत्पादन लक्ष्य से ज्यादा

Source : business.khaskhabar.com | May 06, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Coal India production target moreकोलकाता। कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने मंगलवार को कहा कि नए कारोबारी साल के प्रथम महीने अप्रैल में उसका उत्पादन लक्ष्य से अधिक रहा।

कंपनी ने कहा कि अप्रैल महीने में 4.093 करो़ड टन उत्पादन लक्ष्य की जगह वास्तविक उत्पादन 4.152 करो़ड टन रहा है। कोल इंडिया की सहायक कंपनी सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल, मिन रत्न कंपनी) ने लक्ष्य का 142 फीसदी उत्पादन किया। अन्य सहायक कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) ने 102 फीसदी और महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) ने 103 फीसदी उत्पादन किया। अन्य पांच सहायक कंपनियों का उत्पादन लक्ष्य से कम रहा।

नॉर्थ-ईस्टर्न कोलफील्ड्स को एक लाख टन उत्पादन का लक्ष्य दिया गया था, लेकिन कंपनी ने 68.4 फीसदी कम सिर्फ 30 हजार टन उत्पादन किया। आलोच्य अवधि में कोयले की निकासी यद्यपि सात फीसदी अधिक रही, लेकिन यह लक्ष्य से छह फीसदी कम रही। कंपनी ने 4.62 करो़ड टन निकासी का लक्ष्य रखा था, जबकि वास्तविक निकासी 4.355 टन की हुई। लक्ष्य से अधिक उत्पादन करने वाली तीनों सहायक कंपनियों -सीसीएल, एसईसीएल और एमसीएल- ने हालांकि निकासी लक्ष्य से कम की। कारोबारी वर्ष 2014-15 में कंपनी ने 49.423 करो़ड टन कोयले का उत्पादन किया है।

IANS