सिस्को के कार्यकारी चेयरमैन बनेंगे यूएसआईबीसी प्रमुख
Source : business.khaskhabar.com | Sep 22, 2015 | 

वॉशिंगटन। सिस्को के कार्यकारी चेयरमैन, जॉन टी चेंबर्स को अमेरिका भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) का नया प्रमुख चुना गया है। यूएसआईबीसी अमेरिका में भारतीय एवं अमेरिकी कंपनियों की प्रमुख संस्था है। चेंबर्स के चुने जाने की घोषणा यूएसआईबीसी की 40वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित सम्मेलन में की गई।
चेंबर्स, यूएसआईबीसी के अध्यक्ष के तौर पर मास्टरकार्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अजय बंगा का चार साल का कार्यकाल खत्म होने पर इसकी कमान संभालेंगे। चेंबर्स का आधिकारिक कार्यकाल अगले साल एक तारीख से शुरू होगा। यूएसआईबीसी के प्रमुख के तौर पर बंगा कार्यकाल सबसे अधिक लंबे समय तक रहा।