businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सिस्को ने भारत में निर्मित 3 उत्पाद पेश किए

Source : business.khaskhabar.com | Dec 11, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Cisco launched the Made in India 3 productबेंगलुरू। कंपनियों को डिजिटल परिवर्तन में सक्षम बनाने के लिए सिस्को इंडिया ने गुरूवार को अपनी 20वीं सालगिरह पर यहां भारत में निर्मित अपने तीन नए उत्पाद लांच किए। नए उत्पाद कंपनियों को एक नए अंदाज में अपनी सेवाएं देने में सक्षम बनाएंगे। कंपनी ने यहां एक बयान जारी कर तीनों उत्पादों की लांचिंग की जानकारी दी।

तीनों उत्पादों में शामिल हैं : डाटा केंद्रों के अंदर और डाटा केंद्रों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए "नेटवर्क कन्वर्जेस सिस्टम (एससीएस) 1000 सीरीज", नेटवर्किग क्षमता का विस्तार करने के लिए "नेटवर्क कनवर्जेंस सिस्टम (एनसीएस) 5000 सीरीज" और ब़डी संख्या में उपकरणों के इंटरनेट ट्रैफिक के प्रबंधन के लिए 5520/8540 सिरीज वायरलेस लेन कंट्रोलर।

बयान में कहा गया है कि नवाचार सिस्को संस्कृति का अभिन्न अंग रहा है और कम्पनी ने वित्तवर्ष 2014-2015 में शोध एवं विकास (आरएंडडी) पर करीब 6.3 अरब डॉलर खर्च किए हैं। सिस्को इण्डिया ने भारत में अपने 20 साल के दौरान वैश्विक स्तर पर 1000 पेटेंट्स दाखिल किए हैं, जिनमें से 600 पेटेंट उसे मिल गए हैं।