चीन की औद्योगिक कंपनियों के मुनाफे में कम गिरावट
Source : business.khaskhabar.com | Oct 27, 2015 | 

बीजिंग। चीन की प्रमुख औद्योगिक कंपनियों के मुनाफे में सितंबर माह में सालाना आधार पर 0.1 फीसदी की गिरावट आई है। अगस्त की तुलना में हालांकि गिरावट कम है, इस दौरान औद्योगिक कंपनियों का मुनाफा 8.8 फीसदी घटा था।
राष्ट्रीय सांख्यिकीय ब्यूरो (एनबीएस) द्वारा मंगलवार को जारी आक़डों से यह जानकारी प्राप्त हुई। गौरतलब है कि दो करो़ड युआन (लगभग 31 लाख डॉलर) की औसत आय वाली औद्योगिक कंपनियों का मुनाफा सितंबर में 535.8 अरब युआन रहा। एनबीएस के मुताबिक, पिछले नौ महीनों में औद्योगिक कंपनियों का मुनाफा सालाना आधार पर 1.7 फीसदी घटकर 4,300 अरब युआन रहा है।