businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चीन की कंपनी खरीदेगी 351 बुलेट ट्रेन

Source : business.khaskhabar.com | July 17, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Chinese firm to buy 351 bullet trainsबीजिंग। चीन की रेल कंपनी ने 10.6 अरब डॉलर की लागत से 351 बुलेट ट्रेन के लिए निविदा जारी की है। चाइना डेली समाचार पत्र के मुताबिक, चाइना रेलवे इन्वेस्टमेंट कॉर्प ने निविदा जारी की है। ऎसा कहा जा रहा है कि यह इतिहास में अब तक का सबसे ब़डा रेल ठेका है।

चाइना रेलवे कॉर्प की सहायक इकाई सीआरआईसी ने कहा कि 228 बुलेट ट्रेनों की अधिकतम गति 350 किलोमीटर प्रति घंटा होगी और 123 ट्रेन को 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाने की जरूरत होगी। विशेषज्ञों का अनुमान है कि ये निविदाएं 66 अरब युआन यानी 10.6 अरब डॉलर से अधिक की हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि ये निविदाएं सिर्फ चीन की कंपनियों के लिए ही हैं। एक सूत्र ने बताया कि आमतौर पर 350 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने वाली ट्रेनों की लागत 37 करो़ड युआन के आसापास होती है।