businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आयात-निर्यात शुल्क घटाएगा चीन

Source : business.khaskhabar.com | Sep 03, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 China will reduce import export feesबीजिंग। घटते विदेश व्यापार में तेजी लाने के लिए चीन आयात-निर्यात शुल्क में और कटौती करने पर विचार कर रहा है। चीन के शीर्ष आर्थिक योजनाकार नेशनल डेवलपमेंट एंड रिफोर्म कमीशन ने बुधवार को कहा कि सरकार बंदरगाह शुल्क, कस्टमहाउस शुल्क और क्वोरंटाइन एजेंसियों के शुल्क में कटौती करेगी। चीन ने गत वर्ष से विदेश व्यापार शुल्क को घटाना शुरू किया है, जिससे कारोबारियों को अब तक 30 अरब युआन (4.7 अरब डॉलर) से अधिक की बचत हुई है।

2015 के प्रथम सात महीने में अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू मांग कम रहने के कारण चीन का विदेश व्यापार 7.3 फीसदी कम रहा, जबकि 2015 के लिए करीब छह फीसदी वृद्धि का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वाणिज्य मंत्रालय के एक प्रवक्ता शेन डनयांग ने कहा, ""लक्ष्य हासिल करने के लिए हम पर दूसरी छमाही में काफी दबाव है।""