businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चीन को 1 लाख नए पायलटों की जरूरत : बोइंग

Source : business.khaskhabar.com | Sep 10, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 China will need 100000 pilots over next 2 decades: Boeingबीजिंग। चीन में अगले 20 साल में कम से कम 100,000 नए पायलटों की जरूरत होगी। अंतर्राष्ट्रीय विमान निर्माता "बोइंग कमर्शियल एयरप्लेन्स" ने गुरूवार को यह अनुमान व्यक्त किया। बोइंग ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट "बोइंग पायलट एंड टेक्निशीयन आउटलुक-2015" में कहा है कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र को अगले 20 वर्षो में वैश्विक जरूरत का सर्वाधिक, लगभग 40 प्रतिशत, व्यावसायिक एयरलाइन पायलटों और तकनीशियन की जरूरत होगी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन को पायलटों की सर्वाधिक जरूरत होगी। आगामी वर्षो में लगभग विमानों के रखरखाव के लिए 106,000 तकनीशियन की जरूरत होगी। बोइंग फ्लाइट सर्विसेज के उपाध्यक्ष शेरी कार्बेरी ने कहा, ""एशिया प्रशांत क्षेत्र को 2034 तक लगभग 226,000 नए पायलटों और 238,000 तकनीशियन की जरूरत होगी। इससे देश में रोजगार के अवसरों की अपार संभावनाएं हैं। बोइंग के 2015 बाजार आउटलुक के मुताबिक, एशिया-प्रशांत क्षेत्र में 2034 तक 2200 अरब डॉलर कीमत के 14,330 नए विमानों की जरूरत होगी। उल्लेखनीय है कि चीन विश्व का सर्वाधिक तेजी से बढ रहा विमानन बाजार है। (आईएएनएस/सिन्हुआ)