बुरे ऋण से बेहतर तरीके से निपटेगा चीन : वित्त मंत्री
Source : business.khaskhabar.com | Mar 07, 2016 | 

बीजिंग। चीन के वित्त मंत्री लू जीवे ने सोमवार को कहा कि बाजार प्रणाली और सरकारी सहयोग से बैंकों के बढ़ते बुरे ऋण से निपटने में मदद मिल सकती है। लू ने कहा कि बढ़ती गैर निष्पादित परिसंपत्तियों को लेकर उनकी चिंता का कारण यह नहीं है कि मंत्रालय बैंकों का ब़डा शेयरधारक है, बल्कि कारण यह है कि वित्तीय प्रणाली और राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के लिए बैंक काफी महत्वपूर्ण हैं। लू ने अभी जारी नेशनल पीपुल्स कांग्रेस के सालाना सत्र के इतर मौके पर संवाददाताओं से कहा कि चीन के अधिकांश बैंक शेयर बाजारों में सूचीबद्ध हैं और वित्त मंत्रालय का रूख शेयरधारिता के संबंध में वही है, जो अन्य निवेशकों का है। (आईएएनएस/सिन्हुआ)