businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चीन बनेगा सबसे ब़डा इलेक्ट्रिक कार बाजार

Source : business.khaskhabar.com | Dec 07, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 China to become worlds biggest electric car marketबीजिंग। चीन में इस साल इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री का आंक़डा 2,20,000 से 2,50,000 तक पहुंच जाएगा और इसके साथ ही यह अमेरिका को पीछे छो़डते हुए दुनिया का सबसे ब़डा बाजार बन जाएगा। यह अनुमान चाइना एसोसिएशन ऑफ ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सीएएएम) ने जारी किया। सीएएएम के उप महासचिव शू यान्हुआ ने कहा कि दुनियाभर में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री का आंक़डा छह लाख तक पहुंच जाएगा और अमेरिका में इसकी बिक्री 1,80,000 रह सकती है।

शू ने रविवार को कहा कि चीन ने इलेक्ट्रिक वाहनों के मामले में तेजी से विकास किया है, लेकिन इस उद्योग के टिकाऊ विकास के लिए संख्या से अधिक गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाना चाहिए। सब्सिडी और कर छूट जैसी सरकारी की अन्य सहायक नीतियों के कारण चीन के नवीन ऊर्जा वाहन उद्योग में गत दो साल में विस्फोटक गति से वृद्धि दर्ज की गई है। सीएएएम के आंक़डे के मुताबिक, इस साल के प्रथम 10 महीने में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री चीन में साल-दर-साल आधार पर 290 फीसदी बढ़कर 1,71,145 रही।