businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

नवीन ऊर्जा से चलने वाले वाहनों को चीन देगा बढावा : ली क्विंग

Source : business.khaskhabar.com | Oct 24, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 China to Promote New Energy Efficient Vehicles: Premier Li Keqiangबीजिंग। चीन ईधन की बचत करने वाले और नवीन ऊर्जा से चलने वाले वाहनों का विकास जारी रखेगा। प्रधानमंत्री ली क्विंग ने कहा कि इसके लिए मुख्य प्रौद्योगिकी तथा कारकों पर ध्यान दिया जाएगा और देश में 2020 तक 45 लाख चार्जिग स्टेशन बनाने की योजना है।

ली ने शुक्रवार को ऊर्जा-बचत और नवीन ऊर्जा वाहनों के बारे में आयोजित एक गोष्ठी को जारी लिखित निर्देश में में कहा कि इस क्षेत्र में वृद्धि से वाहन उद्योग के उन्नयन को बढावा मिलेगा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी प्रतिस्पर्धा बढेगी और सतत विकास को बढावा मिलेगा।

ली ने कहा कि बेहतर नीतियां लाई जानी चाहिए और नवोन्मेषी कारोबार माडल की तलाश करनी चाहिए ताकि ऎसे वाहनों को बाजार लाने की संभावना तलाशी जा सकें।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्ह्वा के मुताबिक उप प्रधानमंत्री मा काइ ने इस बैठक में कहा कि सरकार नवीन ऊर्जा वाहनों के लिए चार्जिग इकाइयां तैयार करेगी और निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा सुनिश्चित करेगी। चीन ने 2020 तक अपनी सडकों 50 लाख नवीन ऊर्जा चालित वाहन लाने और 45 लाख चार्जिग स्टेशन बनाने की योजना बनाई है।