businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चीन की इस्पात कंपनियों को पहले 11 महीनों में भारी नुकसान

Source : business.khaskhabar.com | Jan 03, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 China steel companies suffered huge losses in the first 11 monthsबीजिंग। चीन की ब़डी व मध्यम आकार की इस्पात कंपनियों को साल 2015 के पहले 11 महीनों के दौरान 53.1 अरब युआन (8.18 अरब अमेरिकी डॉलर) का नुकसान झेलना प़डा है। चाइना आयरन एंड स्टील एसोसिएशन (सीआईएसए) ने यह जानकारी दी। चाइना सिक्योरिटिज जर्नल के मुताबिक, सीआईएसए ने कुल 101 कंपनियों का अध्ययन किया, जिसकी कुल बिक्री 26.6 खरब रही, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 19.3 फीसदी कम है।

योंगान फ्यूचर्स रिसर्च अकादमी में विश्लेषक झांग यिचेन ने कहा कि बीते दो वर्षो में इस्पात की कीमतें प्रति टन छह हजार युआन से गिरकर 1,600 युआन हो गई हैं, जो इस्पात उत्पादकों के लिए ब़डा झटका है। नसाल 2011 के पहले 11 महीनों के दौरान, चीन के कच्चो तेल के उत्पादन में 2.2 फीसदी की गिरावट के साथ 73.838 करो़ड टन दर्ज की गई है।