चीन के संपत्ति निवेश में गिरावट जारी
Source : business.khaskhabar.com | Oct 19, 2015 | 

बीजिंग। चीन के संपत्ति निवेश में गिरावट का रूख जारी है। 2015 की शुरूआती तीन तिमाहियों में देश के संपत्ति क्षेत्र में गिरावट बनी हुई है। सोमवार को जारी आधिकारिक आंक़डों से यह जानकारी प्राप्त हुई। राष्ट्रीय सांख्यिकीय ब्यूरो (एनबीएस) के मुताबिक, जनवरी से सितम्बर तक सालना आधार पर रियल एस्टेट निवेश 2.6 प्रतिशत बढ़कर 7,050 अरब युआन (1100 अरब डॉलर) रहा है।
वर्ष 2015 के शुरूआती आठ महीनों की तुलना में निवेश प्रतिशतांक (0.9 प्रतिशत) कम है, लेकिन पहली छमाही की तुलना में इसमें दो प्रतिशत की गिरावट आई है। रिहायशी आवास में निवेश सालाना आधार पर 1.7 प्रतिशत बढ़ा है।
साल 2015 के शुरूआती आठ महीनों में इसमें 2.3 प्रतिशत और पहली छमाही में 2.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। नए आवासों का निर्माण 1.15 अरब वर्गमीटर क्षेत्र में किया गया, जिसमें सालाना आधार पर 12.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है। एनबीएस के आंक़डों के मुताबिक, आवासीय एवं व्यावसायिक संपत्ति की बिक्री सालाना आधार पर 15.3 प्रतिशत बढ़कर 5700 अरब युआन रहा।