businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चीन के गैर विनिर्माण पीएमआई में गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Nov 02, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 China non manufacturing PMI to fallबीजिंग। चीन के थोक एवं पूंजीगत बाजार में सप्ताह भर लंबे अवकाश की वजह से वृद्धि दर घटने से अक्टूबर महीने में देश की गैर विनिर्माण गतिविधियों में गिरावट दर्ज हुई है। रविवार को जारी आधिकारिक आंक़डों से यह जानकारी प्राप्त हुई। राष्ट्रीय सांख्यिकीय ब्यूरो (एनबीएस) और चाइना फेडरेशन ऑफ लॉजिस्टिक्स एंड पर्चेजिंग द्वारा संयुक्त रूप से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर में गैर विनिर्माण क्षेत्र के पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) में सितंबर की तुलना में 0.3 प्रतिशत की गिरावट रही है। पीएमआई में 50 से ऊपर की रीडिंग का मतलब उद्योग में विस्तार और रीडिंग के 50 से नीचे रहने का मतलब उद्योग में संकुचन एवं गिरावट से है। गैर-विनिर्माण पीएमआई में सेवा एवं निर्माण उद्योगों से जु़डी गतिविधियां शामिल होती हैं। सितंबर में सेवा उद्योग का उप-सूचकांक 53 से घटकर 52.3 रहा है।