businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चीन के प्रमुख बैंकों ने मोबाइल लेनदेन पर शुल्क समाप्त किया

Source : business.khaskhabar.com | Feb 26, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 China major banks have duty free mobile transactionsबीजिंग। चीन के पांच सबसे ब़डे व्यावसायिक बैंकों ने गुरूवार को ऎलान किया कि वे सेलफोन के जरिये युआन के लेनदेन पर अब शुल्क नहीं वसूलेंगे। इसमें अंतर-बैंकीय लेनदेन भी शामिल है। इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना, एग्रीकल्चर बैंक ऑफ चाइना, बैंक ऑफ चाइना, चाइना कंस्ट्रक्शन बैंक और बैंक ऑफ कम्युनिकेशंस की ओर से जारी संयुक्त बयान के मुताबिक, यह नियम गुरूवार से लागू होगा।

इंटरनेट के जरिए 5,000 युआन (765 डॉलर) तक के लेनदेन पर लगने वाले शुल्क को भी समाप्त किया जाएगा। यह कदम ऎसे समय में उठाया गया है, जब परंपरागत बैंकों को मोबाइल भुगतान बाजार में इंटरनेट कंपनियों से क़डी प्रतिस्पर्धा का सामना करना प़ड रहा है। चीन की इंटरनेट कंपनी टेन्सेंट के लोकप्रिय मैसेंजिंग और सोशल एप वीचैट अपने प्लेटफॉर्म के जरिए लेनदेन की सुविधा उपलब्ध करा रहा है। (आईएएनएस/सिन्हुआ)