चीन का औद्योगिक मुनाफा घटा
Source : business.khaskhabar.com | Dec 27, 2015 | 

बीजिंग। चीन की प्रमुख औद्योगिक कंपनियों का मुनाफा नवंबर में सालाना आधार पर घटा है। इसमें अक्टूबर के मुकाबले 4.6 प्रतिशत की गिरावट आई है। सालाना दो करो़ड युआन (31 लाख डॉलर) आमदनी वाली औद्योगिक कंपनियों का मुनाफा नवंबर में 672.1 अरब युआन रहा है। एनबीएस के उद्योग विभाग के एक अधिकारी ही पिंग ने कहा, रिबाउंडिंग बिक्री, कम लागत और उच्चा निवेश रिटर्न से मुनाफे में गिरावट कम हुई है।
कंपनियों के प्राथमिक कारोबार की आमदनी नवंबर में सालाना आधार पर एक प्रतिशत बढ़ी है, जबकि अक्टूबर में इसमें 1.4 प्रतिशत की गिरावट आई है। ही ने कहा कि वाहन एवं बिजली उद्योगों के मुनाफे में भी वृद्धि हुई है। समग्र औद्योगिक मुनाफे में सुधार में इनका अहम योगदान है। वाहन निर्माता कंपनियों के मुनाफे में नवंबर में 35 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस दौरान बिजली एवं इससे संबंधित उपकरणों का मुनाफा भी 51 प्रतिशत बढ़ा है। एनबीएस के मुताबिक, इस साल के शुरूआती 11 महीनों में औद्योगिक मुनाफा सालाना आधार पर 1.9 प्रतिशत घटकर 5,500 करो़ड युआन रहा है।