चीन की औद्योगिक विकास दर प्रथम छमाही में 6.3 फीसदी
Source : business.khaskhabar.com | July 15, 2015 | 

बीजिंग। चीन की औद्योगिक उत्पादन विकास दर 2015 की पहली छमाही में 6.3 फीसदी रही, जो प्रथम तिमाही में 6.4 फीसदी थी। यह जानकारी बुधवार को आधिकारिक आंक़डे में दी गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स ने कहा कि यह दर मार्च में 5.6 फीसदी थी, जो 2008 के संकट के बाद सबसे निचला स्तर था। जून में चीन की औद्योगिक उत्पादन विकास दर लगातार तीसरे माह बढ़ते हुए 6.8 फीसदी रही। गत महीने विनिर्माण उत्पादन 7.7 फीसदी बढ़ा। खनन उद्योग का उत्पादन इस दौरान 2.7 फीसदी बढ़ा। इस दौरान बिजली, हीटिंग, गैस और जल उत्पादन 2.1 फीसदी बढ़ा।