चीन ने तेल भंडार क्षमता बढ़ाकर दोगुना की
Source : business.khaskhabar.com | Dec 12, 2015 | 

बीजिंग। चीन ने गत एक साल में अपने सरकारी तेल भंडारों की संख्या दोगुना बढ़ाकर आठ कर दी है और उनकी क्षमता भी बढ़ाकर लगभग दोगुनी कर दी है। ऎसा आपूर्ति से संबंधित जोखिमों से निपटने के लिए किया गया है। नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स (एनबीएस) द्वारा शुक्रवार को जारी बयान के मुताबिक चीन ने 2015 के मध्य तक 8 ऎसे भंडार बना लिए हैं, जिनकी कुल भंडारण क्षमता 2.86 करो़ड घन मीटर है।
एनबीएस ने कहा कि नवंबर में चार भंडार संचालन में थे, जिनमें 1.64 करो़ड घन मीटर तेल रखा जा सकता था। एनबीएस के मुताबिक 2015 के मध्य तक आठ भंडारों और गैर सरकारी भंडारों में 2.61 करो़ड घन मीटर तेल का भंडार मौजूद था। स्टेट स्ट्रैटेजिक ऑयल रिजर्व बेस प्रोग्राम 2004 में शुरू किया गया था, जिसका मकसद वैश्विक तेल बाजार में होने वाले उतार-चढ़ाव के प्रभाव से घरेलू बाजार को बचाना था। चीन दुनिया के सबसे ब़डे तेल आयातकों में से एक है और अपनी जरूरत के करीब 60 फीसदी तेल का आयात करता है।
(आईएएनएस/सिन्हुआ)