चीन में सॉफ्टवेयर, आईटी उत्पादों की बिक्री बढ़ी
Source : business.khaskhabar.com | Aug 11, 2015 | 

बीजिंग। 2015 के शुरूआती पांच महीनों में सॉफ्टवेयर और आईटी सेवाओं की बिक्री बढ़ी है, जो इस बात का प्रमाण है कि देश में प्रौद्योगिकी और इंटरनेट से संबंधित खपत से आर्थिक वृद्धि बढ़ रही है। चीन के शीर्ष अर्थव्यवस्था योजनाकार ने यह जानकारी दी।
राष्ट्रीय विकास एवं सुधार आयोग (एनडीआरसी) ने सोमवार को कहा कि जनवरी-मई के दौरान इन दोनों क्षेत्रों की बिक्री पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 17.1 प्रतिशत बढ़कर 1,590 अरब युआन (260 अरब डॉलर) रही है। आधिकारिक आंक़डों के मुताबिक, इस अवधि में पूरे खुदरा बिक्री क्षेत्र की विकास दर 10.4 प्रतिशत रही है। एनडीआरसी ने जारी बयान में कहा कि स्मार्ट टीवी, स्मार्ट सेलफोन और पहनने योग्य उपकरणों जैसे उत्पादों की बिक्री सर्वाधिक तेजी से बढ़ी है।
साल-दर-साल आधार पर मई में स्मार्ट टीवी की बिक्री 59.9 प्रतिशत बढ़ी है। नए ब्रांडेड उत्पाद और कारोबारी मॉडलों से आर्थिक विकास दर को सहयोग मिल रहा है। इस साल की पहली छमाही में ऑनलाइन उत्पादों की बिक्री 39.1 प्रतिशत बढ़ी है।