चीन ने समुद्री मालवाहक जहाज कंपनियों पर लगाया जुर्माना
Source : business.khaskhabar.com | Dec 28, 2015 | 

बीजिंग। चीन ने आठ अंतर्राष्ट्रीय समुद्री मालवाहक जहाज कंपनियों पर मूल्य निर्धारण के लिए 40.7 करो़ड युआन (6.286 करो़ड डॉलर) का जुर्माना लगाया गया है। राष्ट्रीय विकास एवं सुधार आयोग ने बयान जारी कर कहा कि इन कंपनियों में जापान की "एनवाईके लाइन" और "के लाइन" और चिली की "सीएसएवी" भी शामिल हैं।