चीन की आर्थिक बुनियाद मजबूत : विश्व बैंक
Source : business.khaskhabar.com | July 17, 2015 | 

बीजिंग। विश्व बैंक समूह (डब्ल्यूबीजी) के अध्यक्ष जिम योंग किम ने शुक्रवार को कहा कि चीन के शेयर बाजारों में अस्थिरता के बावजूद चीन की आर्थिक बुनियाद मजबूत हैं। किम ने यहां कहा, ""चीन दुनिया की दूसरी सबसे ब़डी अर्थव्यवस्था के रूप में विकसित हुआ है और इसने ऎसे महत्वपूर्ण सुधार किए हैं, जिनका उद्देश्य सभी नागरिकों को समृद्धि के अवसर मुहैया कराना रहा है।"" समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, किम ने कहा कि चीन ने अपने विकास मॉडल को विस्तार देने के लिए वित्तीय सुधार लागू किए हैं। उन्होंने कहा कि 2012 के बाद से चीन की विकास दर में कमी आई है।
हालांकि, वैश्विक वित्तीय संकट के बाद से चीन विश्व की वृद्धि दर में सर्वाधिक योगदान कर रहा है। पिछले कुछ सालों में वैश्विक विकास दर में चीन की भागीदारी ही अकेले 30 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि पिछले साल चीन की विकास दर 7.4 प्रतिशत रही और डब्ल्यूबीजी ने 2015 के लिए चीन की आर्थिक विकास दर लगभग सात प्रतिशत रहने का अनुमान जताया। चीन के शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव के बावजूद देश की अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है।