चीन में उपभोक्ता महंगाई दर बढ़ी
Source : business.khaskhabar.com | Aug 09, 2015 | 

बीजिंग। चीन में उपभोक्ता महंगाई दर जुलाई में 1.6 फीसदी रही। यह 2015 का उच्चातम स्तर है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स (एनबीएस) ने रविवार को कहा कि यह दर माह-दर-माह आधार पर 0.3 फीसदी बढ़ी। साल के प्रथम सात महीने में यह दर साल-दर-साल आधार पर 1.3 फीसदी बढ़ी। इस दौरान पोर्क, चिकित्सा देखभाल, सब्जी, तंबाकू, शिक्षा जैसी सामग्रियों की कीमत में वृद्धि दर्ज की गई। चीन सरकार उपभोक्ता महंगाई दर को 2015 में लगभग तीन फीसदी रखना चाहती है।