businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चीनी कंपनियां करेंगी जीएमआर सेज मे निवेश

Source : business.khaskhabar.com | May 18, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 China company ready to invest in GMR sage     नई दिल्ली। जीएमआर इन्फ्रास्ट्रक्चर ने कहा कि उसने तीन चीनी विनिर्माण कंपनियों के कंसोर्टियम ग्विजू इंटरनैशनल इन्वेस्टमेंट कॉर्प (जिल्क) के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किया है। इस समझौते के तहत काकीनाडा स्थित जीएमआर के सेज में चीन की कंपनियों अपनी इकाइयों की स्थापना करेंगी जिनमें अगले पांच साल में 3.5 अरब डॉलर का निवेश होगा।

कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि जिल्क ने जीएमआर इन्फ्रास्ट्रक्चर की अनुषंगी काकीनाडा सेज के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किया है ताकि चीन के महंगे उपकरण बनाने वाली कंपनियों के लिए औद्योगिक पार्क स्थापित किया जा सके। जीएमआर इन्फ्रा ने कहा, "इस समझौते पर हस्ताक्षर केसेज के अध्यक्ष चेल्ल प्रसन्ना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जीएमआर इन्फ्रा बिजनेस के चेयरमैन (परिवहन एवं शहरी बुनियादी ढांचा) बीवीएन राव और जिल्क के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में किया।"