businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चीन-अर्जेटीना के बीच कृषि व्यापार में नए क्षेत्र खुले

Source : business.khaskhabar.com | Sep 15, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 China Argentina to perform agriculture trade in new open areas, Must read     ब्यूनेस आयर्स। अर्जेंटीना के कृषि मंत्री कार्लोस कसामीक्वेला ने सोमवार को चीन के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ क्वालिटी सुपरविजन, इंस्पेक्शन एंड क्वारेंटाइन (एक्यूएसआईक्यू) के उपप्रमुख झांग किनरोंग से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने चीन के लिए कृषि उत्पादों का निर्यात करने हेतु एक प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए और तीन मौजूदा समझौतों में संशोधन किया, जिससे अर्जेटीना चीन को पशु खाद्य सामग्रियों का निर्यात कर सकता है।

इस बैठक के बाद कसामीक्वेला ने कहा, "आज जिन समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं, उनसे हमारे कृषि उत्पादकों को अधिक अवसर मिलेंगे और राष्ट्रीय उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा।" झांग ने कहा कि इन समझौतों से पता चलता है कि अर्जेटीना और चीन के बीच कृषि व्यापार बेहतर अवस्था में और सुरक्षित है। दोनों देश के बीच निर्यात साझेदारी सालाना आधार पर 15 अरब डॉलर है। अर्जेंटीना के कृषि आपात स्थिति और नीति समन्वय मामलों के सचिव जेवियर रॉड्रीगेज ने कहा, "इन समझौतों से चीन के साथ व्यावसायिक संबंधों में मजबूती आएगी।"

(आईएएनएस/सिन्हुआ)