केंद्र सरकार ने वर्ल्ड बैंक से मांगा 700 करोड का कर्ज
Source : business.khaskhabar.com | Oct 02, 2015 | 

नई दिल्ली। मोदी सरकार मेक इन इंडिया के लिए प्रयासरत है। अल्पसंख्यक मामलों की केंद्रीय मंत्री नजमा हेपतुल्ला ने कहा कि केंद्र सराकर ने नई मंजिल परियोजना के तहत व्यावसायिक कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए वर्ल्ड बैंक से 700 करोड रूपए का कर्ज मांगा है। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड बैंक योजना से प्रभावित है और इसे दक्षिण पूर्व एशिया और अफ्रीका में लागू करना चाहता है।
नई मंजिल कार्यक्रम में बीच में स्कूल छोडने वालों और परंपरगत स्कूलों (मदरसा) से पढने वाले छात्रों में जो ज्ञान का अंतर है उसे दूर करने और उन्हें मुख्य धारा के स्कूलों एवं कॉलेजों में दाखिले को सुगम बनाने पर भी जोर दिया गया है। इस बीच, पश्चिम बंगाल के नीमपीठ में नजमा ने कहा कि माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी (मुद्रा) योजना के तहत करीब 12 करोड लोगों को वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर बनाने में मदद की जाएगी।