businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कैस्ट्रॉल का शुद्ध लाभ 46.4 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | May 15, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Castrol net profit increased 46.4 per centमुंबई। लुब्रिकेटिंग तेल बनाने वाली कंपनी कैस्ट्रॉल इंडिया लिमिटेड (कैस्ट्रॉल) ने गुरूवार को कहा कि जनवरी-मार्च तिमाही में उसका शुद्ध लाभ साल-दर-साल आधार पर 46.4 फीसदी बढ़कर 146.7 करो़ड रूपये रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 100.2 करो़ड रूपये था।

कंपनी की कुल हालांकि आलोच्य अवधि में 2.2 फीसदी गिरावट के साथ 799.20 करो़ड रूपये रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 817 करो़ड रूपये थी। कंपनी की कुल आय में वाहन खंड का योगदान 88.8 फीसदी यानी, 709.8 करो़ड रूपये रहा, जो गत वर्ष की समान अवधि में भी लगभग इतनी ही था। आलोच्य अवधि में कंपनी ने अपना खर्च भी 679.2 करो़ड रूपये से घटाकर 619.6 करो़ड रूपये किया। इस दौरान कंपनी कर्मचारी लाभ पर खर्च भी 39.1 करो़ड रूपये से बढ़ाकर 42.2 करो़ड रूपये किया। कंपनी मुख्यत: लुब्रिकेटिंग तेल और ग्रीज का निर्माण और विपणन करती है, जिसकी आपूर्ति वाहन, औद्योगिक, जहाजरानी, उड्डयन तथा अन्य क्षेत्रों में की जाती है।