businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कार्बन करेगी 800 करो़ड रूपये निवेश

Source : business.khaskhabar.com | Aug 06, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Carbon will invest Rs 800 croreनई दिल्ली। हैंडसेट निर्माता कंपनी कार्बन ने बुधवार को कहा कि अगले तीन साल में वह विनिर्माण गतिविधि में 800 करो़ड रूपये निवेश करेगी।कार्बन मोबाइल्स के प्रमोटर शशीन देवसरे ने कहा, ""निवेश योजनाओं के तहत हमने नोएडा में एक इकाई स्थापित करने के लिए वाटर वल्र्ड के साथ समझौता किया है। इस इकाई की उत्पादन क्षमता 15 लाख यूनिट होगी।"" उन्होंने कहा, ""हम हैदराबाद में भी 450 करो़ड रूपये में एक हैंडसेट इकाई स्थापित करने पर विचार कर रहे हैं।"" कार्बन को 2014-15 में 4,000 करो़ड रूपये का शुद्ध लाभ हुआ। कंपनी मौजूदा वित्त वर्ष में 5,000 करो़ड रूपये शुद्ध लाभ अर्जित करना चाहती है। भावी रणनीति के बारे में देवसरे ने कहा कि कंपनी लाभ देने वाले विकास पर ध्यान देती है और भे़ड चाल का हिस्सा नहीं बनना चाहती है। कंपनी ने बुधवार को 5,999 रूपये का एक स्मार्टफोन लांच किया। टाइटेनियम मैच फाइव फोन में `ाड-कोर प्रोसेसर, 2जीबी रैम, 8 मेगापिक्सेल रियर कैमरा और पांच मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरे का इस्तेमाल किया गया है।