businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कैनवस सीरीज के कम बजट वाले तीन 4जी स्मार्टफोन लॉन्च

Source : business.khaskhabar.com | Sep 25, 2015 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 Canvas launch 3 new 4G smart phones, Must Watch  नई दिल्ली। देश की अग्रणी मोबाइल कंपनी माइक्रोमैक्स ने तीन 4जी मार्टफोन लॉन्च किए हैं, कैनवस सीरीज में लॉन्च किए कैनवस ब्लेज 4जी, कैनवस फायर 4जी और कैनवस प्ले 4जी के साथ आपको कंपनी एक और तोहफा दे रही है। माइक्रमैक्स एयरटेल नेटवर्क के साथ मिलकर 6 महीने के लिए यूजर्स को 4जी डाटा देगी कराएगी।

कैनवस ब्लेज 4जी---

कैनवस ब्लेज 4जी में 4.5 इंच का डिसप्ले है। इस फोन में 1.1GH5 क्वाडकोर क्वालकॉम स्त्रैपड्रेगन प्रोसेसर है। माइक्रोमैक्स कैनवस ब्लेज 5.1 लॉलीपॉप ओएस पर काम करता है। फोन में ऑटो फोकस के साथ 5 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है, वहीं फ्रंट फेसिंग कैमरा 2 मेगापिक्सल है। पावर बैकअप के लिए कैनवस ब्लेज 4जी में 2,000एमएएच की बैटरी है। फोन की कीमत 6,999 रूपए है रखी गई है।

कैनवस फायर 4जी---


माइक्रोमैक्स कैनवस फायर 4जी फोन में 4.5 इंच का डिसप्ले है। ये फोन 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है। इस फोन में 1GHZ मीडियाटेक क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। बेहतरीन म्यूजिक क्वालिटी के लिए डुअल फ्रंट स्पीकर का इस्तेमाल किया गया है। मैमोरी के लिए 1 जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है. पावर बैकअप के लिए 1,850एमएएच की बैटरी है, कैनवस फायर 4जी फोन में 5 मेगापिक्सल रीयर और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध है, इस फोन की कीमत 6,999 रूपए ही है।

कैनवस प्ले 4जी---
इसके अलावा माइक्रोमैक्स ने 4जी एलटीई तकनीक से लैस तीसरा फोन कैनवस प्ले 4जी भी एंड्रॉयड ओएस 5.1 लॉलिपॉप पर काम करता है। यह फोन 1.2GH5 क्वाडकोर प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 5.5 इंच का आईपीएस डिसप्ले दिया गया है जो कि कॉनिंüग गोरिल्ला ग्लास 3 से कोटेड है। कैनवस प्ले 4जी में 13 मेगापिक्सल रीयर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है, वहीं 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी है पावर बैक-अप के लिए 2,820 एमएएच की बैटरी उपलब्ध है। कैनवस प्ले 4जी की कीमत 12,999 रूपए है।