कैनरा बैंक का शुद्ध लाभ 40 फीसदी घटा
Source : business.khaskhabar.com | Aug 06, 2015 | 

बेंगलुरू। कैनरा बैंक ने बुधवार को कहा कि उसका शुद्ध लाभ मौजूदा कारोबारी साल की प्रथम तिमाहीमें 40.6 फीसदी कम रहा। बैंक ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को दी गई नियामकीय सूचना में कहा कि एकल आधार पर उसका शुद्ध लाभ आलोच्य तिमाही में 478.84 करो़ड रूपये रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 806.86 करो़ड रूपये था। कुल आय हालांकि बढ़कर 12,252.64 करो़ड रूपये रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि में 11,728.01 करो़ड रूपये था।