केनरा बैंक ने वाराणसी में अपना 42वां कार्यालय खोला
Source : business.khaskhabar.com | Jun 03, 2014 | 

बेंगलूर। सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने अपना 42 वां सर्किल कार्यालय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र उत्तर प्रदेश के वाराणसी में खोला हैं। बैंक की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आर के दुबे ने इस कार्यालय का उद्घाटन किया। यह सर्किल कार्यालय पूर्वी उत्तर प्रदेश के 24 जिलों में फैली 60 शाखाों को बेहतर सेवा उपलब्ध कराने में मददगार होगा। दुबे ने कहा कि वाराणसी सर्किल में जल्दी ही 28 और शाखाएं खोलने की योजना है।