काल ड्रॉप की समस्या दूर करेंगे ट्राई के नए प्रमुख
Source : business.khaskhabar.com | Aug 11, 2015 | 

नई दिल्ली। देश की संचार नियामक संस्था, भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) के नए अध्यक्ष आर.एस. शर्मा का जोर काल ड्रॉप की समस्या से लोगों को निजात दिलाने पर होगा। इसके साथ ही नेट निरपेक्षता और स्पेक्ट्रम की कीमत पर भी उनकी विशेष नजर रहेगी। शर्मा ने सोमवार को ट्राई अध्यक्ष का कार्यभार संभाला। वह इससे पहले सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में सचिव थे। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि संचार सेवा की गुणवत्ता, नेट निरपेक्षता पर सलाह-मशविरा और प्रसारण सुविधाओं को डिजीटल बनाने पर काम किया जाना है। सभी संबंधित पक्षों के हितों को ध्यान में रखकर इस पर फैसला किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह दूरसंचार के क्षेत्र में पारदर्शिता पर भी जोर दिया जाएगा।