businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एचएमटी की 3 कंपनियों को बंद करने की मंजूरी

Source : business.khaskhabar.com | Jan 06, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Cabinet approves closure of three HMT companiesनई दिल्ली। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने बुधवार को हिंदुस्तान मशीन टूल्स (एचएमटी) की तीन कंपनियों -एचएमटी वाचेज, एचएमटी चिनार वाचेज और एचएमटी बेयरिंग्स- को बंद करने की मंजूरी दे दी।

सीसीईए ने अपने एक बयान में कहा, ""427.48 करो़ड रूपये के नकद सहयोग के साथ एचएमटी लिमिटेड की घाटे में चल रही तीन सहयोगी कंपनियां -एचएमटी वाचेज लिमिटेड, एचएमटी चिनार वाचेज लिमिटेड और एचएमटी बेयरिंग्स लिमिटेड करीब 1,000 कर्मचारियों को आकर्षक वीआरएस/वीएसएस देकर और उनके बकाए का निपटारा कर उन्हें कंपनी की सेवा से अलग करने के बाद बंद हो जाएंगी।""

कर्मचारियों को 2007 के वेतनमानों के आधार पर स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) लाभ दिया जाएगा। बयान में कहा गया है कि तीनों कंपनियों की चल-अचल संपत्तियों का निपटारा सरकार की नीति के तहत किया जाएगा।