सीपीसीएल का लाभ सात गुना से अधिक बढा
Source : business.khaskhabar.com | May 25, 2015 | 

नई दिल्ली। इंडियन ऑयल समूह की कंपनी चेन्नई पेट्रोकेमिकल्स कारपोरेशन लिमिटेड (सीपीसीएल) को मार्च 2015 में समाप्त चौथी तिमाही के दौरान 364.57 करोड रूपए का शुद्ध लाभ हुआ है, जो पिछले साल की इसी तिमाही के सात गुना से ज्यादा है। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। इससे पिछले साल की इसी तिमाही के दौरान कंपनी को 49.81 करोड रूपए का शुद्ध लाभ हुआ था। आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी की कुल परिचालन आय घटकर 8,823.95 करोड रूपए पर आ गई, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 13,339.68 करोड रूपए थी। मार्च-2015 में समाप्त वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का शुद्ध नुकसान कम होकर 38.99 करोड रूपए पर आ गया, जो पिछले साल 303.85 करोड रूपए था। पूरे वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की कुल परिचालन आय भी कम होकर 41,865.96 करोड रूपए पर आ गई, जो इससे पिछले साल 49,342.63 करोड रूपए थी।