सीएनओओसी के शुद्ध लाभ में भारी वृद्धि
Source : business.khaskhabar.com | Aug 27, 2015 | 

बीजिंग। चाइना नेशनल ऑफशोर ऑयल कॉरपोरेशन (सीएनओओसी) ने बुधवार को कहा कि तेल मूल्य कम रहने के बाद भी उसके शुद्ध लाभ में काफी अधिक वृद्धि दर्ज की गई है। अंतरिम वित्तीय रपट के मुताबिक, 2015 की पहली छमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 56.1 फीसदी बढ़कर 14.7 अरब युआन (2.3 अरब डॉलर) दर्ज किया गया। सीएनओओसी का तेल और गैस उत्पादन इस दौरान 13.5 फीसदी बढ़कर 24 करो़ड बैरल ा ने कहा कि लागत घटाने और विकास तथा उत्पादन संचालन की क्षमता बढ़ाने की सीएनओओसी की कोशिशों का शानदार परिणाम निकला और रहा। कंपनी के अध्यक्ष यांग हुअ साल-दर-साल आधार पर तेल एवं गैस उत्पादन में अत्यधिक वृद्धि दर्ज की गई। यांग ने कहा, ""तेल की कम कीमत वाले माहौल में भी कंपनी लाभ में रहने और मजबूत वित्तीय स्थिति कायम रखने में सफल रही है।""