सीटू-इंटक 2 को हडताल पर कायम
Source : business.khaskhabar.com | Aug 31, 2015 | 

कोलकाता। माकपा समर्थित सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस(सीटू) और कांग्रेस समर्थित इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियंस कांग्रेस (इंटक) से जुडे कोल इंडिया के कुछ श्रमिक संघों ने सोमवार को नई दिल्ली में कोयला मंत्रालय द्वारा आयोजित बैठक में हिस्सा नहीं लिया। इस बैठक में दो सितंबर को आहूत अखिल भारतीय हडताल पर चर्चा की जानी थी।
सीटू समर्थित ऑल इंडिया कोल वर्कर्स फेडरेशन के महासचिव जीबन राय ने कहा, हमने बैठक में शामिल नहीं होने और हडताल के फैसले पर अडे रहने का फैसला किया है। राय ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार भारतीय जनता पार्टी समर्थित भारतीय मजदूर संघ के साथ मिलकर खनन कंपनी में हडताल टालने की कोशिश कर रही है। बीएमएस ने पहले हडताल का समर्थन किया था लेकिन बाद में वह इस दलील के साथ पीछे हट गया कि श्रम सुधार पर विचार करने के लिए सरकार को कुछ और समय दिया जाए। राय ने कहा,इंटक ने भी हमें बताया है कि वह बैठक में हिस्सा नहीं लेगा।
उन्होंने सभी कोयला खनन मजदूरों के हडताल में शामिल होने की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि कोयला क्षेत्र में विनिवेश से मजदूरी घटेगी, कर्मचारियों की छंटनी होगी और आउटसोर्सिग को बढावा मिलेगा। 11 श्रमिक संघ कोल इंडिया के विनिवेश के विरोध में दो सितंबर की हडताल का समर्थन कर रहे हैं। श्रमिक संघ श्रम सुधार का भी विरोध कर रहे हैं और सभी मजदूरों के लिए गारंटीशुदा पेंशन की मांग कर रहे हैं।
(IANS)