आइडिया का ऑफर,एक रूपये में 1जीबी,3जी इंटरनेट
Source : business.khaskhabar.com | Mar 01, 2016 | 

नई दिल्ली। भारत की तीसरी सबसे बडी मोबाइल सेवा प्रदाता आइडिया सेलुलर अपने यूजर्स के लिए खास ऑफर लाया है। आइडिया कंपनी ने सिर्फ एक रूपए में 1जीबी 3जी इंटरनेट डाटा देने का ऎलान किया है। इस शानदार ऑफर को आप आइडिया मोबाइल एप के जरिए हासिल कर सकते है। आइडिया मोबाइल एप का यह ऑफर एंड्रायड, आईओएस और विंडोज फोन पर दिया जा रहा है। यह ऑफर सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए हो जो आइडिया के नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको आइडिया का यह एप डाउनलोड करना होगा। फिर आपको अपने आइडिया मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करना होगा। फिर एक रूपए के रिचार्ज का ऑप्शन दिखेगा और इसपर क्लिक करने के बाद आप फोन में 1जीबी तक 3जी डाटा सिर्फ एक रूपए में हासिल कर सकते हैं।