ब्रिटिश एयरवेज बोइंग 787-9 उडाएगी
Source : business.khaskhabar.com | July 14, 2015 | 

नई दिल्ली। ब्रिटिश एयरवेज ने अपने एकदम नए ब्रांड के विमान बोइंग 787-9 के लिए दिल्ली को पहला गंतव्य बनाया है। यह विमान ड्रीमलाइनर का सबसे नवीनतम मॉडल है। कंपनी ने इस विमान के उडान के लिए इकोनामी क्लास का किराया 50 प्रतिशत तक घटा दिया है। यह किराया सीमित अवधि के लिए है। ब्रिटिश एयरवेज के क्षेत्रीय वाणिज्यिक प्रबंधक (दक्षिण एशिया) मोरन बिर्जर ने यहां कहा कि पहले बोइंग 787-9 विमान की डिलिवरी सितंबर में की जाएगी और कंपनी इसका वाणिज्यिक परिचालन 25 अक्टूबर से दिल्ली से करेगी।