एयर शो में बोइंग और एयरबस को 107 अरब डालर का आर्डर
Source : business.khaskhabar.com | Jun 20, 2015 | 

पेरिस। विश्व के दो शीर्ष विमान विनिर्माता बोइंग और एयरबस ने यहां इंटरनेशनल एयर शो में 107 अरब डालर मूल्य के आर्डर हासिल करने की आज घोषणा की। हालांकि भारतीय विमानन कंपनियां इस शो में अनुपस्थित रहीं। बोइंग ने कहा कि उसने 50.2 अरब डालर मूल्य के 331 विमानों के लिए आर्डर और प्रतिबद्धताएं हासिल की हैं। वहीं एयरबस ने 16.3 अरब डालर मूल्य के 124 विमान के लिए पक्के आर्डर और 40.7 अरब डालर मूल्य के 297 विमान के लिए प्रतिबद्धता हासिल की है। एयरबस ग्रूप के विमान विनिर्माण प्रभाग के सीईओ फैब्रिस ब्रेजियर ने यहां संवाददाताओं को बताया कि पेरिस एयरशो हमारे लिए बहुत सफल रहा जहां हमने 57 अरब डालर मूल्य के 421 विमानों के लिए आर्डर और प्रतिबद्धताएं हासिल की हैं।