चीन में अगले 20 वर्षो में 6330 नए विमानों की जरूरत : बोईंग
Source : business.khaskhabar.com | Aug 26, 2015 | 

बीजिंग। बोईंग ने चीन में आगामी 20 वर्षो के दौरान 6,330 नए विमानों की मांग की संभावना जताई है।बीजिंग में मंगलवार को प्रकाशित चाइना करेंट मार्केट आउटलुक (सीएमओ) के मुताबिक, इन विमानों की कीमत अनुमानित तौर पर 950 अरब डॉलर होगी।
बोईंग में वाणिज्यिक विमानों के विपणन मामलों के उपाध्यक्ष रैंडी टीनसेथ ने कहा कि वर्तमान में चीन के वित्तीय बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद हम चीन के विमानन क्षेत्र में लंबी अवधि के दौरान मजबूत वृद्धि देखते हैं। रैंडी ने कहा, ""आगामी 20 वर्षो में चीन का वाणिज्यिक विमानों का बे़डा लगभग तीनगुना हो जाएगा, यानी साल 2014 के 2,570 से बढ़कर साल 2034 में 7,210 हो जाएगा।"" बोईंग के उत्तर-पूर्व एशिया के बिक्री व विपणन के उपाध्यक्ष इहसाने मुनीर ने चीन के बाजार को अविश्वसनीय रूप से गतिशील करार दिया।