बोइंग, टीएएसएल में समझौता
Source : business.khaskhabar.com | July 16, 2015 | 

हैदराबाद। दुनिया की सबसे ब़डी एयरोस्पेस कंपनी बोइंग और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) ने बुधवार को एक प्रारूप समझौते पर हस्ताक्षर किया। जिसके तहत दोनों कंपनियां एयरोस्पेस और रक्षा विनिर्माण तथा मानव रहित विमान जैसे एकीकृत प्रणाली विकास अवसरों के क्षेत्र में सहयोग करेगी।
टीएएसएल द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक दोनों कंपनियां इस साझेदारी के तहत विकसित उत्पादों और प्लेटफार्मो का मिलकर विपणन करेंगी। समझौते पर यहां अदीबाटला के एयरोस्पेस विशेष आर्थिक क्षेत्र में बोइंग मिलिट्री एयरक्राफ्ट के अध्यक्ष शेली लैवेंडर और टीएएसएल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुकरान सिंह ने हस्ताक्षर किए।
टीएएसएल के पास अभी बोइंग के सीएच-47 चिनूक और एएच-6आई हेलीकॉप्टरों के एयरोस्ट्रक्चर बनाने का ठेका है। बोइंग इंडिया के अध्यक्ष प्रत्यूष कुमार ने कहा, ""हम कारोबार के 100वें वर्ष में प्रवेश कर चुके हैं। ऎसे में भारतीय एयरोस्पेस के साथ एक नई साझेदारी करना भारत में विनिर्माण के लिए हमारे द्वारा पैदा की गई मुहिम को और तेज करने के लिए यह मील का एक पत्थर है।""