ब्लैकबेरी का धमाका, एक ही सिम से इस्तेमाल करें 9 नंबर
Source : business.khaskhabar.com | May 08, 2015 | 

कनाडा की स्मार्टफोन निमार्ता कंपनी ब्लैकबेरी ने नया और अनोखा स्मार्टफोन पेश किया है। कंपनी इसे
Blackberry Leap नाम से लेकर आई है। इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात इसमें दिए गए शानदार कैमरे और 1 सिम से 9 नंबर तक इस्तेमाल करने की सुविधा देना है। बडी डिस्पले स्क्रीन वाला यह स्मार्टफोन स्लिम और लाइट वेट है। हालांकि फिलहाल ब्लैकबेरी लीप स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। इस फोन को इसी साल जून से मार्केट में उपलब्ध कराया जा रहा है तब ही कीमत का खुलासा किया जाएगा। इ
स फोन में 5 इंच की बडी डिस्पले स्क्रीन और 16 जीबी इंटरनल मेमोरी दिए गए हैं। इसके अलावा यह 8 एमपी मैन और 5 एमपीसेल्फी कैमरे से लैस है। ब्लैकबेरी लीप स्मार्टफोन की यह दूसरी खूबी है कि कंपनी इसके साथ एक ही सिम से 9 अलग-अलग तरह के नंबर इस्तेमाल करने की सुविधा देने जा रहा है। कंपनी की यह वर्चुअल सिम तकनीक है जिसे देने के लिए कंपनी अथॉरिटी और दूरसंचार कंपनियों से बातचीत कर रही है।