businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ब्लैकबेरी करेगी दुनिया भर मे छंटनी

Source : business.khaskhabar.com | May 25, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 BlackBerry new model in market to beat another brand, Must Read  नई दिल्ली। कनाडा की प्रौद्योगिकी कंपनी ब्लैकबेरी की विश्व भर में छंटनी की योजना है। कंपनी अपने विभिन्न कारोबारों-उपकरण सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर और ऎप्लिकेशन का पुनर्गठन करना चाहती है। ब्लैकबेरी ने एक बयान में कहा कंपनी ने अपने विभिन्न कारोबारों के पुनगर्ठन की योजना बनाई है जिससे विश्व भर के कर्मचारी प्रभावित होंगे। उद्योग से जुडे एक सूत्र ने कहा कि इस प्रक्रिया से भारत में रोजगार प्रभावित होने की संभावना नहीं है। भारत में कंपनी के 50 से कम कर्मचारी हैं इसलिए छंटनी की घोषणा से यहां कर्मचारी प्रभावित नहीं होंगे। ब्लैकबेरी के प्रवक्ता ने भारत में छंटनी से बारे में पूछे गए सवाल पर कोई टिप्पणी नहीं की। नुकसान में चल रही कंपनी ने अपने परिचालन व्यय को घटाने और इसे मुनाफे में लाने के कार्यRम पर अमल कर रही है।