ब्लैकबेरी का नया स्मार्टफोन "क्लासिक" लॉन्च
Source : business.khaskhabar.com | Dec 20, 2014 | 

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कनाडा कंपनी ब्लैकबैरी ने अपना नया स्मार्टफोन ब्लैकबेरी "क्लासिक" लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की खासियत इसका फिजिकल क्वैटरी कीबोर्ड है। ब्लैकबेरी "क्लासिक" की अमेरिकी मार्केट में कीमत 28,500 रूपए के करीब है। इस महीने अंत तक यूएस में लॉन्च हो जाएगा। भारत में "क्लासिक" कब लॉन्च होगा इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, उम्मीद के मुताबिक जल्द ही भारत के मार्केट में भी उपलब्ध होगा। ब्लैकबेरी के मुताबिक "क्लासिक" कंपनी के ब्लैकबेरी बोल्ड और ब्लैकबेरी कर्व हैंडसेट से मिलता जुलता है। इस डिवाइस में बडी स्क्रीन, लांग बैटरी लाइफ है। इस स्मार्टफोन की एक और खासियत इसका ब्राउजर है जो पहले के स्मार्टफोन की तुलना में तीन गुना ज्यादा तेज है। ब्लैकबेरी "क्लासिक" में 3.5 इंच स्क्वेयर शेप स्क्रीन, 8 मेगापिक्सल रीयर कैमरा और 2 मेगापिक्सल फ्रंच कैमरा, 1.5 गीगाहट्र्ज स्नैपड्रैगन ड्यूल-कोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 16 जीबी इंटरनल मेमरी, 128 जीबी तक का माइक्रो एसडी कार्ड सपॉर्ट, 2515 एमएएच बैटरी, 17.2 घंटों का जीएसएल टॉक टाइम जैसे फीचर्स हैं।