ब्लैकबेरी के पहले एंड्रॉयड स्मार्टफोन प्रिव की बुकिंग शुरू
Source : business.khaskhabar.com | Oct 19, 2015 | 

नई दिल्ली। मोबाइल निमार्ता कंपनी ब्लैकबेरी ने अपना पहला एंड्रॉयड बेस्ड स्मार्टफोन प्रिव कि प्री बुकिंग भी शुरू कर दी है। इस फोन में कंपनी ने की बोर्ड स्लाइडर दिया है। ब्लैकबेरी का यह नया और पहला एंड्रॉयड फोन लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
कंपनी का दावा है कि यह एंड्रॉयड फोन प्रिव अब तक का सबसे सिक्योर फोन होगा। फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लैकबेरी ने 3 जीबी रैम दी है। साथ ही इसकी इंटरनल मैमोरी 32 जीबी की है। प्रिव में ब्लैकबेरी ने 5.4 इंच की ड्युल कव्üडस्क्रीन दी है।
इसमें कंपनी ने 18 मैगापिक्ल का रियर कैमरा दिया है। अच्छे बैट्री बैकअप के लिए कंपनी ने इसमें 3410 एमएएच पावर की बैट्री लगाई है। ब्लैकबेरी के इस पहले एंड्रॉयड फोन प्रिव की कीमत 58,000 रूपए हो सकती है। फिलहाल यह फोन सिर्फ यूके में ही उपलब्ध होगा।