businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बि़डला कॉरपोरेशन खरीदेगी लाफार्ज की सीमेंट इकाइयां

Source : business.khaskhabar.com | Aug 17, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Birla Corp in Rs.5,000 cr deal with Lafarge for cement unitsकोलकाता। एम.पी. बि़डला समूह ने सोमवार को कहा कि वह 5,000 करो़ड रूपये में लाफार्ज इंडिया की कुछ सीमेंट इकाइयां खरीद रही है। कंपनी यह राशि आंतरिक संसाधनों से तथा कुछ ऋण लेकर जुटाएगी। इस अधिग्रहण से बि़डला समूह की सालाना सीमेंट उत्पादन क्षमता 55 लाख टन बढ़ जाएगी। यह अधिग्रहण बि़डला समूह की कंपनी बि़डला कॉरपोरेशन और उसकी सहायक कंपनियां करेंगी।

कंपनी द्वारा शेयर बाजार को जारी नियामकीय सूचना में कहा गया है कि इसके तहत छत्तीसगढ़ के सोनाडीह सीमेंट संयंत्र, झारखंड के जाजोबेरा की ग्रिंडिंग इकाई तथा लाफार्ज इंडिया के कंक्रीटो और पीएससी ब्रांड का अधिग्रहण किया जाएगा। 1919 में स्थापित बि़डला कॉरपोरेशन की सालाना सीमेंट उत्पादन क्षमता एक करो़ड टन है। इस अधिग्रहण के बाद यह बढ़कर 1.5 करो़ड टन हो जाएगी। लाफार्ज फ्रांस की कंपनी है, जिसने 1999 में टाटा स्टील के सीमेंट कारोबार का अधिग्रहण कर भारत में प्रवेश किया था। लाफार्ज का कारोबार राजस्थान, हरियाणा और पश्चिम बंगाल में भी है। भारत में उसकी सीमेंट उत्पादन क्षमता अभी सालाना करीब 1.1 करो़ड टन है।